۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
शिहाब

हौज़ा/हौसले और संघर्ष ही इंसान को कामयाबी दिलाते हैं हिंदुस्तान से एक युवा ने इसी हौसले और संघर्ष के साथ सऊदी अरब का रुख किया पैदल हज करने का और वह अपना लक्ष्य प्राप्त करने के करीब हैं

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शिहाब चोतुर एक बड़ा अज़्म लेकर हिन्दुस्तान से पैदल हज के लिए अपना सपना साकार करने के लिए निकले थे रास्ते में बहुत ज्यादा परेशानियों का भी सामना किया काफी दिनो तक तक उनको पाकिस्तान ने वीज़ा नहीं दिया और लोगो ने कहा के शिहाब अब पैगल हज नहीं कर पाएंगे।

2023 का हज लेकिन पूरी दुनिया ने देखा कोई मुसीबत परेशानी शिहाब को नहीं रोक सकी क्योंकि अल्लाह पर उनका भरोसा था और बताते चले कि शिहाब को भारत से निकले हुए लगभग 8 महीने बीत चुके है जिसमे उन्होने पाकिस्तान का सफ़र तय किया और पाकिस्तान से ईरान का सफर करते हुए इस समय इराक मे है जहा उन्होने हज़रत अली (अ) और इमाम हुसैन (अ) के रोज़े पर भी हाजरी दी। शिहाब का ख़ुद कहना है मेरे ऊपर ख़ास करम अहलैबत अ.स. का है। शिहाब को इराक से कुवैत होते हुए सऊदी अरब जाना था लेकिन अचानक से कल की तारीख़ में शिहाब सऊदी अरब की जानिब आज़िम ए सफ़र हों चुके हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेसी के रिपोर्ट से बात करते हुए उन्होने बताया कि वो अब सऊदी अरब के अरार बॉर्डर की तरफ़ निकल चुके हैं ये ख़बर आने के बाद एक ख़ुशी महसूस हो रही है काबे से उनकी दूरी कम होती नज़र आ रही है और उनकी मंज़िल आसान होती नज़र आ रही है पूरी दुनिया देख रही है शिहाब अपनी मंज़िल के क़रीब होते नज़र आरहे हैं आपने कल इराक़ से सऊदी अरब की तरफ़ सफ़र शुरू किया हैंं।

शिहाब चोतुर बहुत तेज़ी से अरार बॉर्डर की तरफ़ बढ़ रहे हैं वाजेह कर दें आप जिस रास्ते पर चल रहें हैं अरार बॉर्डर वो पूरा रेगिस्तानी इलाका है दूर दूर तक रास्ता और रेत ही रेत और बड़े बड़े पहाड़ नज़र आते हैं बहुत हसीन ये मंज़र है और इस रास्ते पर शिहाब अपने पाकिजा़ सफ़र को आगे बढ़ा रहे हैं।

आपको बता दें इराक़ से अरार बॉर्डर की दूरी 380 किलोमीटर है उम्मीद है जल्द ही इस बॉर्डर पर पहुंचेगें। जैसा कि उन्होने हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के संवाददातो को बताया कि वो अब मात्र 10 दिन मे सऊदी अरब भी प्रवेश कर जाएंगे। शिहाब ने कल ख़ुद बताया मक्का की दूरी 1400 किलोमीटर की रह गई हैंं।

बस अब शिहाब को 1400 किलोमीटर का सफ़र और करना है और जल्द पहुंच जाएंगे शहरे मक्का सबसे पहले शिहाब मदीना जाएंगे आका मौला हज़रत मोहम्मद स.अ. के रौज़े  कि ज़ियारत करेगें उसके बाद 400,या 450 का सफ़र करके मक्का आयंगे

तो अब शिहाब चोतुर बिल्कुल करीब है 1400 किलोमीटर आपके लिए बहुत कम है रोज़े में आप एक दिन में 50,50 किलोमीटर का सफ़र तय कर रहें हैं। 

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .